100+ वैलेंटाइन डे शायरी 2023 – Valentine Day Shayari in Hindi 2023

Valentine Day Shayari in Hindi: जैसा कि आप सभी को पता है कि फरवरी महीना 1 सप्ताह Valentine Day Shayari in Hindi बहुत ही प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए अच्छे दिन होते हैं जो कि वैलेंटाइन डे वीक मनाते हैं जो कि वैलेंटाइन डे जो होते हैं इस दिन सभी लोगों के लिए खास प्रेमी-प्रेमिका लिए बहुत ही खास दिन होते हैं जिस दिन अपने Valentine Day Shayari in Hindi प्रेमी प्रेमिकाओं को प्यार का इजहार करता है या कहीं डेट पर घुमाने के लिए लेकर जाते हैं इसके लिए आपको कुछ शायरियां लिखे हैं

100+ वैलेंटाइन डे शायरी 2023

उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे।

Romantic Valentine Day Shayari for Boyfriend in Hindi

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मकाम मिल गया,
जिंदगी को जैसे सुबह और शाम मिल गयी।
जगी दिल में फिर से इक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का ग्रीटिंग डाक से मेरे नाम मिल गया।

ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा

Valentine Day Shayari in Hindi

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो


Happy Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करुं
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें,
जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे!!

Valentine Day Shayari in Hindi

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है

हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,
दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे
रहेंगे साथ आखरी दम तक.


Valentine Day Messages & SMS in Hindi

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए

वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,
चाहो ना उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको

Valentine Day Shayari in Hindi

मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,
क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम…


Happy Valentine Day Love Shayari in Hindi for Lovers

आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।

Valentine Day Shayari in Hindi

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार


Valentine Day Special Shayari in Hindi

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की

Valentine Day Shayari in Hindi

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं


Valentine Day Hindi Shayari for Girlfriend

बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे

Valentine Day Shayari in Hindi

हसरतें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
लेके बाँहों में मैं तुम्हें
प्यार करता रहूं
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
हद से आगे गुजर के भी
अब मुहब्बत करूं


Boyfriend in Hindi

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।

बेवजह किसी को सताया नहीं करते
हद से ज्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते।
आपके लफ्जों से, जिसकी सांस चलती है
उन्हें इतना तरसाया नहीं करते।


प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन डे पर शायरी

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें

मैं तुझसे आज एक वादा करता हूँ,
कि मैं सारे वादे निभायुंगा,
पर एक वादा मुझे तुझसे भी लेना है,
जो तू अगर कभी मुझे दर्द दे
बस ये कह देना कि तू अंजान था,
वरना मैं जीते जी मर जायुंगा।

Valentine Day Shayari in Hindi

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो


वैलेंटाइन डे की शायरी हिंदी में 2023

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा

Valentine Day Shayari in Hindi

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,
हमारा प्रेम कभी कम ना हो।
यह दुआ है इस वैलेंटाइन पर,
कि तुम खुश रहो तुम्हें कभी कोई गम न हो।

Promise Day SMS For Girlfriend
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था


Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स


Kissing Shayari in Hindi 2023

मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयाम


Shayari on Valentine Day in Hindi

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है

अगर आपने मुझे लाखो में चुना है.
तो मेरा भी वादा है आप से..
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको
Happy Promise Day in hindi


Valentine Day Whatsapp Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी की सबसे हसीन वो रात होगी
जब मेरे सपनों की रानी दुल्हन बनके मेरे साथ होगी
होगा मिलन रूह से उसकी मेरी रूह का यारों
उस मंडप पे बस आँखों से आँखों की बात होगी
मुझे सजायेंगे दूल्हा दूल्हा बनाएंगे, रचायेगी वो मेहँदी
लबों पर मेरे उस दिन हसीन खुशियों की बरसात होगी


Valentine Day Wishes Quotes in Hindi

तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो


वैलेंटाइन डे सन्देश 2023

कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना


Valentine Day Ki Shayari

ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है


Best Valentine Day 2023 Shayari in Hindi

ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी


14 feb Valentine Day Shayri Hindi Me

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।


हैप्पी किस डे शायरी हिंदी

किसी के लिए मरना तो आसान होता है
पर किसी की यादों के सहारे
जीना बहुत मुश्किल होता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे


2 Lines Valentine Day Shayari in Hindi

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।
Happy Valentines Day


वैलेंटाइन डे रोमांटिक शायरी

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।


वैलेंटाइन डे फनी शायरी इन हिंदी

खुद से मिलने की भी,
फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का,
इलज़ाम लगा रहे है!


वैलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है…
हैप्पी वैलेंटाइन डे


Valentine Day Shayari in Hindi Font

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentine’s Day


Valentine Day 2 Line Shayari in Hindi

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।


वैलेंटाइन डे शायरी इमेज

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंजर ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।


Valentine Day Shayari Hindi

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे


Happy Valentine Day Shayari Collection in Hindi

मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या

Valentine Day Shayari in Hindi

किसी का ये सोचकर साथ मत
छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं
तुम्हें देने के लिए….
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

Valentine Day Shayari in Hindi

इन्हें भी पढ़ें

FAQ, alentine Day Shayari in Hindi

Q : love shayari in hindi

Ans : लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है

Q : special day shayari in hindi

Ans : कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो,
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी

Q : वेलेंटाइन डे शायरी दोस्ती

Ans : कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।

Q : वेलेंटाइन डे शायरी 2023

Ans : करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।

Q : valentine day shayari in english

Ans : Tum hume apni jaan se bhi Zyada pyaare ho;
Hum sirf tumhare hai aur, Tum sirf humare ho.
Happy Valentine Day

Q : valentine day shayari in hindi 2 line

Ans : मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या

Leave a Reply