UPSC क्या है – UPSC Kya hai और UPSC की तैयारी कैसे करें?

UPSC Kya hai in hindi: UPSC Kya hai इस आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं कि (UPSC Kya hai) UPSC क्या है और आप UPSC पढ़कर कौन-कौन से नौकरी ले सकते हैं औरUPSC के अंदर कौन-कौन से नौकरियां आते हैं और UPSC करने के लिए आपको कितना साल लग सकता है और UPSC में कितना हाइट लगता है और UPSC के लिए कितना आयु होनी चाहिए सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा आप इसे पूरा जरूर पढ़ें UPSC Kya hai in hindi

UPSC Kya hai in hindi, upsc kya hai, upsc kya hai in hindi, upsc me kya ban sakte hai, upsc full form, upsc full form in hindi, upsc full form ias, upsc full form pdf, यूपीएससी का सिलेबस क्या है, यूपीएससी क्या है UPSC Kya hai

UPSC Kya hai in hindi: यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) या संघ लोक सेवा आयोग ,एक ऐसी परीक्षा जिसको पास करने की लालसा हर एक छात्र जीवन में आती है। ऐसा हो भी क्यों न इस परीक्षा को पास करते ही आप आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बन जाते हैं। यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हर छात्र का सपना होता है की वो इस परीक्षा को पास करे।

लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। हर एक विषयों को बारीकी से पढ़ना पड़ता है। छात्र यूपीएससी की तयारी तो करते हैं परन्तु कई प्रयासों के बाद भी उनको सफलता हाथ नहीं लगती है और वो मायूस होकर खुद तो हार मानते ही है साथ में और भी बहुत से युवाओं को निराश कर देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा से संबंधित हर एक जानकारी को साझा करेंगे। साथ ही में आपके मन में उठे हुए हर एक सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे

यूपीएससी क्या है | UPSC Kya hai इसके लिए क्या योग्यताएं हैं?

यूपीएससी (UPSC) एक ऐसी परीक्षा है जिसको पास करके हम देश की सबसे प्रतिष्ठित शासकीय नौकरियों में से एक कर सकते हैं। इसको पास करने के बाद हमरी योग्यता के अनुसार हमें तीन प्रकार की नौकरियों को करने का मौका मिलता है।

1. आईएएस (Indian Administrative services) IAS

2.आईपीएस (Indian Police Services) IPS

3. आईएफएस (Indian Foreign Services) IFS

यूपीएससी (UPSC) के लिए आवश्यक योग्यताएं

UPSC Kya hai यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में बैठने के लिए कुछ योग्यताएं निश्चित की गयी है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए उम्र सीमा 21 से 32 वर्ष रखी गयी है , इसके  साथ ही सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग और एसटी , एससी के लिए उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित  की गयी है। जबकि पिछड़ा वर्ग और एससी , एसटी के लिए कोई भी शुल्क नहीं है। किसी भी जाति के महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है साथ में महिलाओं की उम्र सीमा भी 21 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। यूपीएससी (UPSC) अभ्यार्थी को किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है।

यूपीएससी (UPSC)  की परीक्षा तीन चरण में होती है

  1. प्रीलिम्स
  2. मेन परीक्षा
  3. इंटरव्यू ( साक्षात्कार )

1. प्रीलिम्स

प्रीलिम्स, यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का पहला चरण होता है। यह परीक्षा दो भागों में होती है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न वैकल्पिक होते हैं।

प्रीलिम्स परीक्षा के पहले चरण में राजनीति शास्त्र, जनरल साइंस अर्थ शास्त्र और जनरल स्टडीज (ऐतिहासिक , भूगोल ) साथ में करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।  प्रीलिम्स से दूसरे चरण में अभ्यर्थियों से क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से आधारीत प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत से जयादा अंक अर्जित करना आवश्यक होता है। अगर अभ्यर्थी 33 प्रतिशत से काम अंक अर्जित करते हैं तो उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलती है। प्रीलिम्स की पहले चरण की  परीक्षा 200 अंकों की होती है और इसमें 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किये गए हैं और गलत जवाब देने पर एक तिहाई नंबर काट लिए जायेंगे। प्रीलिम्स की परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित किया गया है।

प्रीलिम्स दूसरे चरण की परीक्षा भी 200 अंकों की होती है परन्तु इसमें प्रश्नों की संख्या 100 की जगह 80 होती है। इसका भी निर्धारित समय 2 घंटे होता है , और प्रश्नों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव होता है। इस परीक्षा में भी गलत जवाब देने पर उस प्रश्न के निर्धारित अंक का एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।

2. मेन परीक्षा

यह परीक्षा , यूपीएससी (UPSC) की मुख्य परीक्षा है। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के उपरांत इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं ,इस परीक्षा में  4 सामान्य अध्ययन की परीक्षा होती है , जिसमें से एक ऑप्शनल होती है। मैं परीक्षा के अंदर सामान्य ज्ञान के अलावा निबंध और किसी एक क्षेत्रीय भाषा का भी पेपर होता है। मुख्य परीक्षा में एक पेपर अंग्रेजी विषय का भी होता है। प्रीलिम्स की परीक्षा की तरह ही इस परीक्षा को भी पास करना आवश्यक होता है। इस परीक्षा के पास होने के बाद ही आप अगले चरण यानि इंटरव्यू के लिए जा पाएंगे। मुख्य परीक्षा में हर एक पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित किये गए हैं।  UPSC Kya hai

3. इंटरव्यू (साक्षात्कार)

यह यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का आखिरी चरण होता है , इसमें जाने के लिए आपको प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है। यूपीएससी (UPSC) की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा के नंबरों के आधार पर तय की जाती है। इंटरव्यू के लिए 275 अंक निर्धारित किये गए हैं। UPSC Kya hai

सभी परीक्षाओं का कुल पूर्णांक 2025 अंक का होता है।

यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए करंट अफेयर्स के साथ साथ जनरल नॉलेज का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपकी राइटिंग स्पीड भी अच्छी और साफ सुथरी होनी चाहिए। सामान्य ज्ञान के आप रोज़ाना अख़बार और मैगजीन भी पढ़ सकते हैं।

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बाद आप निम्न नौकरियों के लिए उपयुक्त हो जाते हैं।

  1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
  3. भारतीय वन सेवा (IFoS)
  4. भारतीय विदेश सेवा (IFS)
  5. भारतीय सूचना सेवा (IIS)
  6. भारतीय डाक सेवा (IPoS)
  7. भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
  8. भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
  9. रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
  10. पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
  11. पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
  12. दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
  13. दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
  14. इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
  15. इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
  16. इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
  17. इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
  18. इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
  19. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
  20. इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
  21. इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
  22. इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
  23. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
  24. आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कैसे करें

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को पास करने के लिए आपको अथक परीक्षण करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको कक्षा 10वीं से मेहनत करनी पड़ेगी। हालाँकि कक्षा 10 के बाद आपको यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के लिए योग्य नहीं हो जाते है लेकिन  कक्षा 10 से ही आपको अपने पढ़ाई करने के तरीके को सुधारने की जरुरत होती है । यूपीएससी (UPSC) के एग्जाम में आने वाले सलेबस के बारे में जानकारी लेना। एकाग्रता से पढ़ाई करने की आदत डालें। समय के साथ लिखने की भी आदत को बढ़ाते रहें और इन सब के साथ अख़बारों और मैग्जीनों को भी पढ़ते रहें। UPSC Kya hai

कक्षा 12वीं के बाद आपको अपने ग्रेजुएशन के लिए विषय का चुनाव करें जो यूपीएससी (UPSC) के एग्जाम के लिए आवश्यक हो। अपने कॉलेज लाइफ से ही यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा की तयारी को पूरा जोर देना है। आपको सभी किताबों को काम से काम एक बार तो पढ़ना ही है। UPSC Kya hai

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को पास करने के लिए आपको लगने वाले स्टडी मटेरियल का भी उचित ज्ञान होना आवश्यक है। नीचे आपको यूपीएससी (UPSC) की स्टडी मटेरियल के बारे में जानकारी दी गयी है।

  1. सामयिकी
  2. द हिंदू अख़बार
  3. योजना पत्रिका
  4. प्रेस सूचना ब्यूरो विज्ञप्ति
  5. नीति आयोग एक्शन एजेंडा
  6. दूसरी एआरसी रिपोर्ट (एआरसी रिपोर्ट पर अधिक पढ़ने के लिए, लिंक किए गए लेख को देखें।)
  7. आर्थिक सर्वेक्षण (नवीनतम)
  8. बजट (नवीनतम)
  9. वित्त आयोग की रिपोर्ट (नवीनतम)
  10. केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट

अगर आप इन चीज़ों को नियमित तौर पर मन लगाकर पढ़ेंगे तो आपके यूपीएससी (UPSC) पास करने के चांसेस ज्यादा हो जायेंगे।

यूपीएससी (UPSC) की पढाई घर से कैसे करें ?

 जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं और वो यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा को देना चाहते हैं तो उसके लिए छात्रों को महंगी कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ ऊपर दिए गए स्टडी मटेरियल को अच्छे से पढ़ना है। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान के लिए आपको नियमित तौर पर अख़बार और

मैगजीन को पढ़ना है। इसके साथ ही न्यूज़ देखने की आदत डालें और इंटरनेट से सेम्पले पेपर को सोल्वे करने की कोशिश करें। इंटरनेट और यूट्यूब पर ऐसेबहुत से चैनल मौजूद हैं जो बिना किसी शुल्क के यूपीएससी (UPSC) की तयारी करवाते हैं। आपको अपने सभी सोसल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स में भारत सर्कार के सभी मंत्रालय को फॉलो करना है इससे आपको सभी नवीन अपडेट्स प्रतिदिन मिलती रहेंगी। घर से पढाई के दौरान आपको पढ़ने की जगह को एक दम शांत रखना है ,और अपनी समय सारणी के अनुसार ही पढाई करनी है। UPSC Kya hai

जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति  वो कोचिंग संसथान से भी पढाई कर सकते हैं।  समय तौर पर यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग करवाने के लिए छात्रों को 2 से 3 लाख रूपये का भुगतान करना पड़ता है। अगर कोचिंग वाले आपको ऑनलाइन पढ़ने के लिए बोल रहे हैं तो इस फीस में कुछ कटौती हो सकती है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताइये साथ ही आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक में चाहते हैं ये भी बताइये और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइये ।  हम इसी तरह से शिक्षा से जुड़ी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपसे साझा करते रहेंगे।  धन्यवाद  UPSC Kya hai

अंतिम शब्द

UPSC Kya hai in hindi: आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं कि UPSC क्या है और आप यूपीएससी का तैयारी किस तरह से कर सकते हैं और UPSC की तैयारी करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरियां ले सकते हैं और UPSC के लिए आपका हाइट आयु कितनी होनी चाहिए सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद UPSC Kya hai

UPSC Kya hai (FAQ) in hindi

Q : UPSC से क्या बनते है?

Ans : यूपीएससी की तैयारी करके आप बन सकते हैं IAS, IPS, IPS, IAS, IPS

Q : UPSC परीक्षा कौन दे सकता है

Ans : यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए आपको विश्वविद्यालय में सरकार के द्वारा मान्यता होनी चाहिए और आप स्नातक डिग्री आपके पास होना चाहिए तब आप इस परीक्षा को दे सकते हैं

Q : UPSC में इंग्लिश जरूरी है क्या?

Ans : यूपीएससी के परीक्षा देने के लिए आपको ज्यादा परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए इंग्लिश उतना जरूरत नहीं है

Q : यूपीएससी की फीस कितनी होती है?

Ans : अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि इसकी फीस कितना होगी तो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको 1 लाख से 5 लाख के बीच फिर हो सकता है

Q : UPSC के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

Ans : यूपीएससी के न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होता है

Q : यूपीएससी के लिए कितनी लंबाई चाहिए?

Ans : यूपीएससी का तैयारी कर रहे हैं तो आपको उसमें 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला को के लिए एक 50 सेंटीमीटर काफी है

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Reply