थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे: Thana Prabhari ko Application in Hindi – 2023

Thana Prabhari ko Application in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे, (Thana prabhari ko aavedan Patra Kaise likhen) police station थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे, एप्लीकेशन थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे, Prabhari ko Application in Hindi, Prabhari ko Application

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे

Prabhari ko Application in Hindi अगर आप थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं किसी भी प्रकार का जैसे मोबाइल चोरी हो या लैपटॉप चोरी हो या कोई धोखाधड़ी किसी भी प्रकार का लिखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए हैं आप इसे पढ़कर इसी तरह लिख सकते हैं

थाना प्रभारी कौन होता है

थाना प्रभारी जो होता है या आपके पुलिस स्टेशन जहां पड़ता है वहां के दरोगा होता है वहां पर आप जाकर इसे जमा कर सकते हैं या आपको एक नोटिस बॉक्स मिलेगा वहां पर इसको डाल सकते हैं उसके बाद वह थाना के प्रभारी आपके एप्लीकेशन देखेंगे उसके बाद उस एप्लीकेशन में जो भी होगा उसे एक्शन लेंगे

police ko application kaise likhe

सेवा मे,

श्रीमान थानाध्यक्ष

बिहार भागलपुर (यहाँ पर अपने थाने का पता डाले)

विषय :- मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं संजीव कुमार ग्राम रामपुरडी का (यहाँ अपना नाम पता लिखे) निवासी हूँ बीते शाम को मेरे घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गयी जिसका RC No. UP …….. (यहाँ बाइक का नंबर डाले) ये है मैं अपने घर के आस पास में काफी खोज बीन की लेकिन मोटर साइकिल का कोई पता नहीं चला।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे और मोटर साइकिल खोजकर मुझे वापस करने का कष्ट करे आपकी महान कृपा होगी। (धन्यवाद्)

दिनांक ———– (उस दिन का दिनांक डाले जिस दिन इसे थाना प्रभारी को दे रहे हो)

प्रार्थी

नाम ———–

पिता का नाम ———

पता ———

मो० न०————

हस्ताक्षर

आपने क्या-क्या सीखा

Prabhari ko Application in Hindi: किस आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं कि थाना प्रभारी को आप आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गया होगा आशा करता हूं आपको यह ठेका पसंद आएगा पसंद आएगा तो आप इसे शेयर जरूर कीजिएगा

बागेश्वर धाम की पूरी सच्चाई, कहां है, कैसे जाएं, दर्शन कैसे होगा, रहस्य क्या है, बागेश्वर धाम का पता Bageshwar Dham

Leave a Reply