Parts of Computer in Hindi: कम्प्यूटर के पार्ट्स हिंदी में

Parts of Computer in Hindi: आर्टिकल में हमने आपको (Parts of Computer in Hindi) Computer के कुल कितने पार्ट्स होते हैं और Computer के कौन-कौन से पार्ट्स होते हैं अलग-अलग पार्ट्स के बारे में आपको जानकारी दिए हैं और Computer के अलग-अलग पार्ट्स का क्या नाम है वह आपको पता है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और Computer के पार्ट्स के बारे में सारी जानकारी आपको मिल जाएगा

Parts of Computer in Hindi, Parts of Computer in Hindi, parts of computer, parts of computer name, parts of computer for kids, parts of computer images, parts of computer and their functions,पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, कम्प्यूटर के पार्ट्स हिंदी में, कम्प्यूटर के पार्ट्स, parts of computer with diagram, parts of computer system, Parts of Computer in Hindi

Parts of Computer in Hindi “कंप्यूटर” आज ये नाम शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा।ये एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल आपने कभी न कभी तो किया ही होगा या फिर किसी को इस्तेमाल करते देखा होगा।आज के जमाने में ये एक जरूरी मशीन है जिसके बिना शायद सारे काम रुक जाए।इसकी हमारे जीवन में एक एहेम जगह है।

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डेविस है ये तो हम सब को पता है लेकिन क्या आपको पता है कि कंप्यूटर के कितने पार्ट्स होते हैं?आखिर किन पार्ट्स से मिलकर कंप्यूटर बना होता है ? इन सभी चीजे को हम डिटेल्स में जानेंगे इस आर्टिकल में इसलिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

कंप्यूटर के कितने पार्ट्स होते है?

Parts of Computer in Hindi कंप्यूटर वैसे तो कई सारे भागों से मिलकर बना होता है,यह बोहोत सारे डिवाइस के समूह से मिलकर बना होता है।मगर सुविधा कि दृष्टि से देखे तो कंप्यूटर को मुख्यत: दो भागो में बाटा गया है।एक होता है हार्डवेयर और दूसरा होता है सॉफ्टवेयर।और इन दो भागो में ही अलग अलग भाग और होते हैं जैसे

कीबोर्ड,माउस,सीपीयू,प्रिंटर इत्यादि।आज हम इन्हीं सारे भागो के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।

हार्डवेयर क्या होता है?

Parts of Computer in Hindi अगर, सरल भाषा में कहें तो हार्डवेयर कुछ डिवाइस होते हैं जिन्हें हम छु सकते अथवा देख सकते हैं।ये डिवाइसेज सर्किट के द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं।अगर आपने कंप्यूटर देखा होगा तो आपको पता होगा कि कंप्यूटर किसी एक चीज़ का नाम नहीं होता ये एक समूह होता है जो साथ मिलकर कार्य करते हैं । उदाहरण के तौर पर कीबोर्ड, माउस,प्रिंटर इत्यादि।

हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है जिसका इस्तेमाल पूर्ण कंप्यूटर को दर्शाने के लिए करते हैं।हरवेयर आमतौर पर किसी कमांड या इंस्ट्रक्शन को एक्जीक्यूट करने के लिए सॉफ्टवेयर के निर्देशो का पालन करता है।

हार्डवेयर के प्रकार

हार्डवेयर मुख्यत:दो प्रकार के होते हैं।

  1. internal hardware
  2. External hardware

Internal hardware

Internal hardware ऐसे hardware होते हैं जो हमे बाहर से दिखाई नहीं देते हैं।ये पार्ट्स कंप्यूटर डिवाइस के अंदर लगे होते हैं और इन्हें देखने के लिए हमें उन डिवाइस को खोलना पड़ता है। हम एक एक करके बातें करेंगे उन्ही hardwares के बारे में –

सीपीयू क्या है | CPU kya hai

सीपीयू यानी सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक ऐसा हार्डवेयर डेवाइस है जो कि कंप्यूटर से मिले डाटा और इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करता है यानी उसे समझता है ताकि उसे सही तरीके से इंटरप्रेट करके आउटपुट से सके। जैसा कि हम जानते हैं कि कंप्यूटर आम भाषा नहीं,बल्कि एक मशीन लैंग्वेज को समझता है जिसे हम बाइनरी बोलते हैं।ऐसे में जो हम लिखते हैं इनपुट के तौर पर वह भाषा को बाइनरी में कन्वर्ट करके सही जानकारी देना सीपीयू का काम होता है।दरअसल सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग होता है जिसके बिना कंप्यूटर का कोई महत्व नहीं है।

मदरबोर्ड क्या है | Motherboard kya hai

मदरबोर्ड जिसे मेन सर्किट बोर्ड भी कहा जाता है,यह एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और कंप्यूटर का फाउंडेशन है।यह कंप्यूटर में सबसे बड़ा बोर्ड है।मदर बोर्ड सभी हार्डवेयर डिवाइसेज के बीच में कम्युनिकेट करवाने का काम करता है।

यह सीपीयू,हार्ड ड्राइव ,मेमोरी,और वीडियो कार्ड को एक दूसरे से कनेक्ट करता है।

मदरबोर्ड कई तरह के बनाए जाते हैं।हर एक मदरबोर्ड को अलग अलग सीपीयू और मेमोरी के हिसाब से हीं डिजाइन किया जाता है क्युकी एक ही मदरबोर्ड हर सीपीयू और मेमोरी के साथ कार्य नहीं करता जबकि हार्ड डिस्क सबके लिए एक ही होता है।

रैम क्या है | RAM kya hai

रैम यानी कि random access memory,जो कि कंप्यूटर कि में मेमोरी होती है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम्स, एप्लिकेशन प्रोग्राम और डाटा को स्टोर किया जाता है ताकि उसे प्रोसेसर के पास जल्दी भेजा जा सके। डेवाइस ऑफ होते ही इसमें स्टोर डाटा अपने आप रिमूव हो जाता है,जिसके बाद उसे वापस नहीं लाया का सकता है।इसलिए इसे टेंपररी मेमोरी भी कहते हैं।यह भी एक इंटर्नल हार्डवेयर डिवाइस है।

रोम क्या है | Rom kya hai

Read only memory इसका फूल फॉर्म होता है।यह एक नॉन वोलाटाइल मेमोरी है।इसका मतलब है कि इसमें स्टोर डाटा को केवल पढ़ा का सकता है ,इसमें कोई भी नया डाटा जोड़ा नहीं जा सकता है।इसमें कंप्यूटर से संबंधित जानकाियां स्टोर होती हैं।कंप्यूटर को चालू करने से लेकर बंद करने| Hard drive का प्रोसेस भी इसमें स्टोर होता है। Parts of Computer in Hindi

हार्ड ड्राइव क्या है | Hard drive kya hai

Hard drive जिसे हार्ड डिस्क ड्राइव भी कहा जाता है,यह एक सेकंडरी स्टोरेज है जहां हम अपने photos ,videos,files, documents, operating system को हमेशा के लिए सवे करते हैं।यह एक non volatile memory होती है जिसका रखा डाटा कंप्यूटर ऑफ होने के बाद भी हार्ड डिस्क में हमेशा के लिए स्टोर रहता है।

Graphic card क्या है | Graphic card kya hai

Graphic card एक कंप्यूटर हार्डवेयर है जो मदरबोर्ड के द्वारा कंप्यूटर से जुड़ा होता है।यह कार्ड मॉनिटर पे सभी ग्राफिक्स यानी कोई भी पिक्चर, विडियो ,एनिमेशन आदि को डिस्प्ले करता है।

एक्सटर्नल हार्डवेयर क्या है | External hardware kya hai

Parts of Computer in Hindi आपने यह तो जान लिया कि इंटर्नल हार्डवेयर क्या होते हैं अब बारी है इंटर्नल हार्डवेयर के बारे में जानने की।दरअसल ये हार्डवेयर ऐसे होते हैं जो कि बाहर से ही कंप्यूटर में जुड़े होकर कार्य करते हैं।इन्हें हम देख भी सकते हैं।आप जो भी डिवाइसेज को देखते हो कंप्यूटर से जुड़े हुए वो सब एक्सटर्नल हार्डवेयर ही होते हैं ।जिसके कुछ उदाहरण हैं –

कीबोर्ड क्या है | Keyboard kya hai

Parts of Computer in Hindi यह एक ऐसा हार्डवेयर है जिसका इस्तेमाल तो सभी ने किया होगा और नहीं भी किया होगा तो देखा जरूर होगा।यह एक ऐसा डिवाइस है जिसके इस्तेमाल से हम लिख कर कंप्यूटर को इनपुट देते हैं।सरल तरीके से कहा जाए तो हम जिस डिवाइस की मदद से मॉनिटर पर लिखते हैं वह कीबोर्ड होता है।

मॉनिटर क्या है | Monitor kya hai

Parts of Computer in Hindi मॉनिटर एक स्क्रीन होता है,जिसपर हम सबकुछ देखते हैं जैसे फोटोज,विडियो,डाटा, डॉक्यूमेंट आदि।यह एक टीवी जैसा होता है जिसमें हम जो भी लिखते हैं उसका रिज़ल्ट डिस्प्ले हो जाता है।

माउस क्या है | Mouse kya hai

Parts of Computer in Hindi माउस एक हार्डवेयर है जिसके मदद से हम एक एक से दूसरे फाइल्स पर जाते हैं।इसके कर्सर से ही मॉनिटर पे सारे कार्य होते हैं।

प्रिंटर क्या है | Printer kya hai

प्रिंटर एक ऐसा हार्डवेयर है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में पड़े सोफ्टकॉपी यानी फाइल्स, डॉक्यूमेंट आदि को हार्डकॉपी में बदल देते हैं।प्रिंटर एक पेज पे सारे डाटा को प्रिंट के देता है जो कंप्यूटर में मौजूद है।

आशा है आपको आज के आर्टिकल में सबकुछ समझ आ गया होगा और कंप्यूटर के पार्ट्स के बारे में पता चल गया होगा

अंतिम शब्द

Parts of Computer in Hindi: इस आर्टिकल में हमने आपको Computer के पार्ट्स जितने भी है वह हमने आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल में दे दिए हैं कि कंप्यूटर का पार्ट्स कितना होता है Computer Parts of Computer in Hindi का पार्ट्स कौन-कौन से होते हैं Computer के पार्ट्स का क्या-क्या नाम है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर अच्छा लगे तो आप दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं Parts of Computer in Hindi

Parts of Computer (FAQ) in Hindi

Q : कंप्यूटर के कुल कितने पार्ट्स होते हैं?

Ans : कंप्यूटर के पार्ट्स का नाम दिया गया है आप ऊपर क्लिक करके सारी जानकारी ले सकते हैं

Q : कीबोर्ड के बटन कितने होते हैं?

Ans : Keyboard में स्टैंडर्ड Keyboard में केवल 84 बटन रहते हैं और आज के समय में उस में 104 बटन कर दिए हैं और लैपटॉप में 102 बटन होते हैं

Q : कंप्यूटर के माउस में कितने बटन होते हैं?

Ans : माउस में 3 बटन होते हैं जो कि एक राइट क्लिक, दूसरा लेफ्ट क्लिक और तीसरा स्क्रोल बटन के नाम से जाने जाते हैं

Q : कंप्यूटर का आविष्कार कौन है?

Ans : कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया है

Q : कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहेंगे?

Ans : कंप्यूटर को हिंदी में संगणक ( SANGANAK ) कहते हैं

Q : कंप्यूटर के पिता का क्या नाम है?

Ans : चार्ल्स बैबेज को “कंप्यूटर का पिता“(फादर ऑफ कम्प्यूटर ) माना जाता है।

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment