HTTPS क्या है? : दोस्तों अगर आपको https kya hai का मतलब जानना चाहते हैं इस आर्टिकल में हमने आपको के बारे में https के बारे में पूरी जानकारी दे दिए हैं। की https kya hai
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
HTTPS क्या है? | HTTPS kya hai
https kya hai : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Http क्या है (https kya hai) और https कैसे काम करता है और आपको Http का पूरा नाम क्या है और यह Http वेबसाइट के लिए सुरक्षित है और आपको बताएंगे कि Http का सारी जानकारी आपको देंगे और Http कितना प्रकार होता है यह भी आपको जानकारी मिल जाएगा इसे अब पूरा जरूर पढ़ें
मौजूदा समय को कम्प्यूटर का युग कहा जाता है। बिना कम्प्यूटर के हम आज के समय में अपना कोई भी काम सुचारु ढंग से नहीं कर सकते हैं। कम्प्यूटर को इस्तेमाल करने के लिए हमें इंटरनेट की ावहसिक्ता होती है।आसान शब्दों में परिभाषित करें तो कम्प्यूटर और इंटरनेट एक दूसरे के सम्पूर्ण रूप से पूरक शब्द हैं। आपने कभी नोटिस किया होगा जब भी हम इंटरनेट पर किसी भी वेब साईट को डालते हैं
उसके शुरू में Http करके एक शब्द आता है। क्या आपको पता है की Http क्या है ? इसके उपयोग क्या हैं ? अगर आपका जवाब नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आज के इस लेख में हम आपको Httpसे रिलेटेड हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साझा करेंगे।
Http क्या है? | https kya hai
https kya hai : Http का अर्थ Hypertext Transfer Protocol है। जिसका उपयोग मुख्यरूप से वेबसाइट को डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है। Http इंटरनेट प्रोटोकाल का एक अहम् हिस्सा है जो वेब पेज को डाटा ट्रांसफर करने वाली सभी कमांड और सेवाओं को परिभाषित करता है। किसी भी वेब अड्रेस के पहले Http: // पर लोड करते ही ये कम्युनिकेट करने का काम करता है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Http मुख्य रूप से सर्वर क्लाइंट डाटा मॉडेल के ऊपर काम करता है। क्लाइंट के तौर पर आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर को भी समझ सकते हैं। Http सर्वर आम तौर पर वेब सर्वर पर चलने वाला वेब होस्ट है। आप जब भी अपने किसी भी सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट की लिंक को डालते हैं तो आपका ब्राउज़र सम्बंधित सर्वर को आउट पुट दिखाने के लिए रिक्वेस्ट करता है। Http
Http का इतिहास क्या है?
Http को पहली बार वर्ल्ड वाइड वेब के फाउंडर टिम बर्नर्स-ली ने 1990 के प्रारम्भ में बनाया था। इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड वाइड वेब को परिभाषित करने के लिए बनाया गया था।
1990 के दशक में Http को तीन मुख्य भागों में परिभाषित किया जाता था
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
- HTTP 0.9 (बेसिक हाइपरटेक्स्ट डयॉक्युमेंट को सपोर्ट करने के लिए)
- HTTP 1.0 (रिच वेबसाइट और स्केलेबिलिटी को सपोर्ट करने के लिए एक्सटेंशन)
- HTTP 1.1 (HTTP 1.0 के परफॉर्मेस लिमिटेशन को संबोधित करने के लिए डेवलप किया गया, जो इंटरनेट RFC 2068 में स्पेसिफाइड है)
Http के लेटेस्ट वर्जन HTTP 2.0 को 2015 में एक एप्रूव स्टैण्डर्ड के उद्देश्य से बनाया गया है। HTTP 2.0, HTTP 1.1 स्टैण्डर्ड कैंपोबिलिटी को बनाये रखता है। इसके साथ यह दोनों वर्जन साथ में मिलकर नए स्टैण्डर्ड को कम्प्लीट करते हैं।
Http किसी भी नेटवर्क के साथ एन्क्रिप्ट नहीं करता है। Https को मुख्य रूप से Secure Sockets Layer और Transport Layer Security के बीच में एन्क्रिप्टेड एनालिसिस के लिए बनाया गया था।
Https क्या है in Hindi?
Https इसका पूरा नाम Hyper Text Transfer Protocol Secure है। Https का काम होता है किसी भी Website की सुरक्षित रखना HTTPS एक ऐसा प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा किसी भी सुरक्षित वेबसाइट Access किया जा सकता है। Https का इस्तमाल ज्यादातर ऑनलाइन Shopping तथा Banking को सुरक्षित करने के लिए करते है। अगर किसी भी Website में सिर्फ Http रहता है इसका मतलब होता है। की वेबसाइट सुरक्षित नहीं है
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Http और https में क्या अंतर है?
Http का मतलब होता है कि यह वेबसाइट सुरक्षित नहीं है अगर आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार का वायरस आ सकता है और आपके मोबाइल के साथ कुछ भी हो सकता है। अगर आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते और उस Website पर अगर Https रहता है तो वह Website सुरक्षित है आप उस website पर समय व्यतीत कर सकते हैं अगर Https का मतलब होता है कि किसी भी वेबसाइट को सुरक्षित रखना किसी भी प्रकार का वायरस नहीं आने देना
Http कैसे काम करता है?
Http की पूरी कार्यविधी को नीचे पॉइंट्स के माध्यम से समझाया गया है –
- Http एक क्लाइंट सर्वर कम्युनिकेशन मॉडल को फॉलो करता है। जो TCP के टॉप पर बनाया गया एक एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल (Application Layer Protocol) है।
- Http क्लाइंट और सर्वर, Http रिक्वेस्ट और रेस्पोंस के माध्यम से कम्युनिकेट करते हैं। तीन मुख्य Http मैसेज टाइप GET, POST, और HEAD हैं।
- किसी भी वेब सर्वर भेजे जाने वाले मैसेज में एक बार में सिर्फ एक ही url एड्रेस होता है। जीरो या अधिक डाटा ऑप्शनल डाटा पोर्शन को प्रोसेस करता है।
- Http POST मैसेज को url एड्रेस के अंत में एड करने के बजाय बॉडी में उपस्थित डाटा पैरामीटर को अड्रेस करते हैं।
- किसी सेक्शन के स्टैब्लिश होने के बाद यूजर वेब पेज में जाकर Http मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए ट्रिगर करता है।
Http उपयोग करते हुए आने वाली समस्याएं
- यूजर एरर
- वेब ब्राउज़र या वेब सर्वर में खराबी।
- वेब पेजों के क्रिएशन में एरर।
- टेम्पररी नेटवर्क विलंब।
ये सभी विभालताएँ तब होती हैं जब सर्वर पर भीड़ एकाएक तरीके के साथ बढ़ जाती है। उदाहरण के तौर पर आप एरर 404 को समझ सकते हैं। जिसका मतलब होता है की वेब पेज नहीं खुल रहा है। एरर 404 तभी आता है जब आप अपने सर्च इंजन में गलत url अड्रेस को डालते हैं।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Secure HTTP क्या है?
HTTP के सुरक्षित वर्जन को HTTPs के नाम से जाना जाता है। HTTPs में आम तौर पर एक SSL को शामिल किया जाता है। इसमें सर्वर और क्लाइंट के बीच के डाटा कनेक्शन को और मजबूती के साथ सिक्योर रखता है।
इसका मुख्य रूप से उन सेक्टरों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जहाँ पर अति संवेदनशील डाटा को ट्रांसफर किया जाता है।
https kya hai अंतिम शब्द
https kya hai: इस आर्टिकल में हमने आपको (https kya hai) https क्या है और https कैसे काम करता है https का पूरा नाम क्या है और https के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिल गया होगा अगर अच्छा लगे तो आप अपने दोस्त के साथ भी साथ भी शेयर कर सकते हैं धन्यवाद
https kya hai in hindi (FAQ)
Q : Http का पूरा नाम क्या है?
Ans : Http का अर्थ Hypertext Transfer Protocol है
Q : Https क्या है?
Ans : इसका उपयोग वेबसाइट पर किया जाता है इसका मतलब होता है किसी भी वेबसाइट को सुरक्षित रखना किसी भी प्रकार का वायरस वेबसाइट पर नहीं आने देना