Christmas Day Kavita: क्रिसमस यह बहुत ही बड़ा त्यौहार है जो कि या साल में 25 दिसंबर को मनाया जाते हैं जो कि यह शिशु मसीही के जन्मदिन पर मनाए जाते हैं या एक बहुत ही बड़ा त्यौहार भी मनाए जाते हैं जो कि क्रिसमस डे एक दूसरे को बधाई देते हैं और खुशियां मिलकर बैठते हैं तो इस पर हमने आपको कविता शेयर किया है आप इसे पढ़ सकते हैं
Happy Christmas 2022 Poem in Hindi, Merry Christmas Poems in hindi for kids, Christmas par kavita in hindi, Christmas day poem in hindi, Best poem Christmas day,Christmas Poems in Hindi, Christmas Par Kavita in Hindi, happy christmas day, christmas day, christmas day 2023, christmas day drawing, christmas day image
happy christmas day 2023, christmas day photo, colourful christmas day drawing
क्रिसमस डे कविता ( Christmas Day Poem for Kids in hindi)
Christmas par kavita in hindi
ठंडी-ठंडी हवाओं में
कोई मेरी क्रिसमस गाता हैं
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता हैं
माँ हमसे कहती हैं
वो बच्चो को प्यार हैं करता
हरे भरे क्रिसमस ट्री को
वो सुन्दर सजा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता-सांता कहलाता जो||
happy christmas day
पापा घर पर आयेंगे,सांता वो बन जायेंगे
खूब खिलोने लायेंगे,हम जोर-जोर से गायेंगे|
सांता आया,सांता आया, गिफ्ट लाया,गिफ्ट लाया
हमको चाहिए बार्बी डॉल,मम्मा के लिए प्य्रारी शॉल
रात को जब बजेगी बारा, मेरी क्रिसमस का लगायेंगे नारा
जोर जोर से गायेंगे, मौहल्ले को जगायेंगे |
जिंगल बेल , जिंगल बेल
Christmas Poem in Hindi for Kids & Children
क्रिसमस है आया
ढेरों खुशियाँ संग लाया
चारों तरफ है सितारों की चमक
है संग सांता क्लॉस की दमक
चॉक्लेट कैंडी की है छाई बहार
खिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ार
चर्च में हैं कैरल गाये जा रहे
जीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहे
इस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है
तुम संग प्यार को निभाना है
खुश तुम रहो यूँ ही हमेशा
तुमको क्रिसमस की बहुत बधाई
Merry Christmas 2023
रहे ना कोई बच्चा रोता
रहे ना कोई बड़ा उदास
सबका क्रिसमस Merry हो
आओ करे ऐसा प्रयास।
Happy Christmas and New Year Poem in Hindi
गीत की घंटी बज रही है,
साल खत्म हो रहा है,
पर उससे पहले 25 दिसंबर,
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस ट्री लायेंगे उसे सजायेंगे,
ऊँची डाली पर तारा लगायेंगे,
Happy Christmas 2022 Poem in Hindi
ठंठी -ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है,
हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है,
माँ हमसे कहती है वो बच्चों को प्यार करता है,
हरे-भरे क्रिसमस
Merry Christmas Poems in hindi for kids
सोनू , मोनू छोड़ो असमंजस,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस,
लो आई मस्ती की बहार,
माँगो क्या चाहिये उपहार,
सांता क्लोज़ उनको ही देंगे,
जिनका होगा सद्व्यवहार,
Christmas Poem in Hindi
छुटि्टयों का मौसम है
त्योहार की तैयारी है
रौशन हैं इमारतें
जैसे जन्नत पधारी है
कड़ाके की ठंड है
और बादल भी भारी है
बावजूद इसके लोगों में जोश है
और बच्चे मार रहे किलकारी हैं
यहाँ तक कि पतझड़ की पत्तियाँ भी
लग रही सबको प्यारी हैं
दे रहे हैं वो भी दान
जो धन के पुजारी हैं।
खुश हैं ख़रीदार
और व्यस्त व्यापारी हैं
खुशहाल हैं दोनों
जबकि दोनों ही उधारी हैं
भूल गई यीशु का जनम
ये दुनिया संसारी है
भाग रही है उसके पीछे
जिसे हो हो हो की बीमारी है
लाल सूट और सफ़ेद दाढ़ी
क्या शान से सँवारी है
मिलता है वो मॉल में
पक्का बाज़ारी है
बच्चे हैं उसके दीवाने
जैसे जादू की पिटारी है
झूम रहे हैं जम्हूरे वैसे
जैसे झूमता मदारी हैं