चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें? पूरी जानकारी Chartered Accountancy kaise bane

Chartered Accountancy kaise bane: इस आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं चार्ट अकाउंटेंट कैसे बने (Chartered Accountancy kaise bane) और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको कौन से सब्जेक्ट पढ़ने चाहिए और चार्ट अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिए हैं आप इसे पूरा जरूर पढ़ें

Chartered Accountancy kaise bane in hindi: आपने अक्सर किसी बड़े बैंक या बड़े दफ्तर में एक कमरा जरूर देखा होगा जिसमें बड़े अक्षरों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) लिखा होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) को हमारे देश बस में नहीं अपितु पुरे विश्व में ही बहुत ही सम्मानित नजरिये के साथ देखा जाता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनने के लिए विशेष प्रकार की पढाई करने की आवश्यकता होती है और इसमें मानसिक रूप से मजबूत होना होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की पढाई को बहुत ही प्रोफेशनल नजरिये के साथ देखा जाता है। फाइनेंस और व्यापार के क्षेत्र में हम हमारा देश पूरे विश्व के साथ तरक्की की राह पर है।

बढ़ती तरक्की से देश की अर्थव्यवस्था तय होती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) हमारे देश की बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। कॉमर्स स्ट्रीम्स में से यह एक लोकप्रिय कोर्स  बनता जा रहा है ,

कम फीस होने की वजह भी इसके लोकप्रियता में एक कारण है। तो क्या आप भी उन स्टूडेंट्स में से हैं जो चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं और आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) से सम्बंधित कोई भी उपयुक्त जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) कैसे बनने उसकी शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ पूरा फीस स्ट्रक्चर आपके साथ साझा करेंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (chartered accountancy)  क्या है  

चार्टर्ड अकाउंटेंसी chartered accountancy एक बिजनेस एरिया है , जो आम भाषा में किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी या ऑर्गनाइज़ेशन और बिजनेस यूनिट के लिए फाइनेंसियल अकॉउंटिंग और टैक्स मैनेजमेंट का काम करते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट एक वर्ल्ड क्लास प्रोफेशनल डिग्री है , जो दुनिया भर में सर्टिफाइड एकाउंटिंग प्रोफेशनल को दिया  जाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट किसी भी ऑर्गनाइज़ेशन में बहुत सी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं , जैसे की सरकारों के द्वारा लागु किये गए मैनेजमेंट एकाउंटिंग , फिनेंसिअल अकॉउंटिंग या रिपोर्टिंग करना , एकाउंटिंग या इंश्योरेंस मैनेज करना जैसे महत्वपूर्ण काम करने होते हैं। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको सर्टिफाइड इंस्टीट्यट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना होता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) कैसे बने

Chartered Accountancy kaise bane: सबसे प्रोफेशनल नौकरियों में से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट  बनने के लिए आपको नीचे बताई हुई सभी योग्यताओं तो पूरा करना आवश्यक है –

1. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।

2. 10 वीं की परीक्षा को पास करने के बाद सबसे पहले आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के फॉउंडेशन कोर्स के लिए नामांकन करना होगा , हालाँकि आप 12 वीं की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही इसका पेपर दे पाएंगे।

3. 10 वीं की परीक्षा को पास करते ही आप इंस्टीट्यट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) में खुद को रजिस्टर करके अपनी तयारी शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप CPT (Common Proficiency Test) की तयारी शुरू कर सकते हैं।

4. 12 वीं की परीक्षा को अच्छे अंको से पास करने के बाद सबसे पहले आपको CPT (Common Proficiency Test) की परीक्षा को देना होता है।

5. CPT (Common Proficiency Test) की परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को खुद को आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्टर करना होता है।

6. कई बार छात्र CPT (Common Proficiency Test) की परीक्षा देने से चूक जाते हैं। पर स्टूडेंट्स को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आप ग्रेजुएशन के बाद भी CPT (Common Proficiency Test) की परीक्षा को दे सकते हैं।

7. ग्रजुएट छात्र सीधे तौर पर आईपीसीसी (IPCC) में प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से पास होना आवश्यक है। 

अब आप अच्छे से जान चुके होंगे की 12 वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने , आपके इस सवाल का जवाब आपको अच्छे से मिल गया होगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्र को 11 वीं से कॉमर्स स्ट्रीम के साथ पढाई करनी होती है इसके साथ ही आपको मैथ्स और अकाउंटेंट में अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनने के लिए किन विषयों का चुनाव करना चाहिए

यदि किसी स्टूडेंट ने यह मन ही बना लिया है की उसे भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है तो आपको 11 वीं कक्षा में ही वाणिज्य (कॉमर्स) से पढाई करनी है।  कॉमर्स से 12 वीं की पढाई करने के बाद आपको किसी प्रतिष्ठित कॉलेज से बी. कॉम (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) की पढाई करनी है। बी. कॉम (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) की पढ़ाई करने के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के कुछ विषय आपके ग्रेजुएशन के साथ ही कम्प्लीट होते जायेंगे।

चार्टर्ड अकॉन्टेन्ट (Chartered accountant) के लिए क्वालिफिकेशन

चार्टर्ड अकॉन्टेन्ट (Chartered accountant) का यह कोर्स इंस्टीट्यट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) के द्वारा कराया जाता है। यह एक स्पेशलाइज़ेशन कोर्स है और इसके लिए कुछ योग्यताएं निम्न प्रकार से हैं –

1. चार्टर्ड अकॉन्टेन्ट (Chartered accountant) बनने के लिए छात्रों को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पास करना होता है।

2. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) कोर्स में स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के लिए छात्रों को CPT (Common Proficiency Test) और आईपीसीसी (IPCC) की प्रवेश परीक्षाओं को अच्छे अंकों के साथ पास करना होता है।

3. चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

4. किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) का कोर्स कितने सालों का होता है

बी. कॉम (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स) से ग्रेजुएशन की डिग्री को पूरा करने के बाद यह अवधि न्यूनतम 3 साल की होती है वो भी डायरेक्ट इंट्री स्कीम के माध्यम से।  इसमें आप रजिस्ट्रेशन के बाद ही आईपीसीसी (IPCC) का एग्जाम दे सकते हैं। वहीं कक्षा 12 वीं के बाद CPT (Common Proficiency Test) रुट के माध्यम से यह कोर्स साढ़े 4 से 5 वर्ष का होता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बनने के लिए आयु सीमा

आपको बता दें की चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए इंस्टीट्यट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) के द्वारा किसी भी प्रकार की उम्र सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। आप किसी भी एज ग्रुप में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

चार्टर्ड अकॉन्टेन्ट (Chartered accountant) का क्या काम होता है

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) ऐसे प्रोफेशनल हैं जो अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम करते हैं। अकॉउंटेन्सी और ऑडिट एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के दो प्रमुख काम हैं। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम वित्तीय सलाह देना , वित्तीय लेखा जोखा तैयार करना , और भी अन्य महत्वपूर्ण काम होते हैं।

1. अकॉउंट लिखना और फाइनेंशियल स्टेटस्मेन्ट को तैयार करना।

2. किसी भी ऑर्गनाइज़ेशन के वित्तीय लेखा जोखा को तैयार करना।

3. सभी प्रकार की फाइनेंशियल नियमों को अपनी संस्था को बताना।

4. सरल और कठिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम को सोल्वे करना।

5. अपने ग्राहकों को टैक्स से सम्बंधित सलाह देना।

6. कंपनी के उत्पादनो और उनकी प्रतिक्रियाओं से संबधित रिपोर्ट्स को तैयार करना।

ऐसे छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिनकी रूचि टैक्स और अकाउंटेंट के फील्ड में है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की तैयारी कैसे करें

यदि आप ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये हुए चीज़ों को फॉलो करना होगा।

1. ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास करके  CPT (Common Proficiency Test) की परीक्षा दिए बिना सीधे इंटरमीडियट पर आईपीसीसी (IPCC) की परीक्षा में बैठ सकते हैं।

2. आईपीसीसी (IPCC) की परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट को 3 साल का आर्टिकलशिप करना होगा। इसके बाद आप फाइनल के बाद चार्टर्ड अकाउंटेट बन जायेंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की प्रवेश परीक्षा

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की परीक्षा चार चरणों में होती है। इसको पार करते ही आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के चार चरण निम्न हैं –

1. फाउंडेशन कोर्स या CPT (Common Proficiency Test)

2. इंटरमीडियट या IPCC (Integrated Professional Competence Course)

3. आर्टिकलशिप (Articleship)

4. फाइनल एग्जाम

1. फाउंडेशन कोर्स या CPT (Common Proficiency Test)  का सलेबस

फाऊंडेशन कोर्स की परीक्षा 2 सेशन में होती है –

सेशन 1 :-

इस सेशन की परीक्षा 2 भागों में होती है और इसके लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं। इस सेशन के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है।

सेक्शन ‘ए’ – फंडामेंटल ऑफ़ अकॉउंटिंग (60 अंक)

सेक्शन ‘बी’ – मकनटाइल (40 अंक)

सेशन 2 :-

इस सत्र में 2 खंड होते हैं , और इसके लिए भी 100 अंक और 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित रहती है।

सेक्शन ‘सी’ – जनरल इकोनॉमिक्स (50 अंक)

सेक्शन ‘डी’ – क्वांटेटिव एप्टीटुड (50 अंक)

2. इंटरमीडियट या IPCC (Integrated Professional Competence Course) का सलेबस :-

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए यह दूसरा महत्वपूर्ण चरण है। इसकी भी परीक्षा दो चरणों में होती है।

ग्रुप 1 –

अकॉउंटिंग Accounting – 100 नंबर

व्यापार कानून नैतिकता (Business Laws Ethics)  – 100 नंबर

कॉस्ट अकॉउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट  (Cost Accounting And Financial Management) – 100 नंबर

टैक्सेशन (Taxation) – 100 नंबर

ग्रुप 2 –

एडवांस अकॉउंटिंग (Advance Accounting)

ऑडिटिंग और अश्योरेंस (Auditing And Assurance)

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटिजिक मैनेजमेंट (Information Technology And Strategic Management)

इन पेपर्स में आपको हर एक विषय में 40 प्रतिशत से अधिक अंक लाने होंगे और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत से अधिक अंकों का आना आवश्यक है।

 3. आर्टिकलशिप (Articleship)

 IPCC (Integrated Professional Competence Course)  की परीक्षा को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को 3 साल की आर्टिकलशिप (Articleship) की ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होता है। जैसे ही आपकी आर्टिकलशिप (Articleship)  कम्प्लीट हो जाती है तो इसके ठीक 6 महीने के बाद स्टूडेंट्स को एक परीक्षा देनी होती है जो चार्टर्ड अकाउंटेंट का फाइनल एग्जाम होता है।

4. फाइनल एग्जाम का सलेबस

इस आखिरी और महत्वपूर्ण चरण की परीक्षा भी 2 चरणों में होती है। 

ग्रुप 1 –

फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (Financial Reporting)

स्ट्रेटिजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Strategic Financial Management)

एडवांस ऑडिटिंग और प्रोफेशनल एथिक्स (Advanced Auditing And Professional Ethics)

कॉर्पोरेट और अलाइड लॉ (Corporate And Allied Laws)

ग्रुप 2 –

एडवांस मैनेजमेंट अकॉउंटिंग Advanced Management Accounting

इन्फॉर्मेशन सिस्टम कंट्रोल एन्ड ऑडिट Information Systems Control And Audit

डायरेक्ट टैक्स लॉ Direct Tax Laws

इनडाइरेक्ट टैक्स लॉ Indirect Tax Laws

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के फाइनल एग्जाम को पास करने के बाद स्टूडेंट एक प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के तौर पर आप अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की फीस कितनी होती है –

वैसे तो चार्टर्ड अकाउंटेंट की फीस अन्य प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में बहुत कम होती है , कम फीस होने की वजह से इसकी लोकप्रियता में एक मुख्य कारण है।

फाउंडेशन कोर्स रजिस्ट्रेशन फीस – 9000/-

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा  फीस                                –  1500/-

इंटरमीडियट कोर्स रजिस्ट्रेशन फीस                        – 18,000/-

इंटरमीडियट कोर्स परीक्षा फीस                              –    2700/-

इंटरमीडियट कोर्स ऑपेरशन फीस और ट्रेनिंग फीस –  14,000/-

चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल फीस                            –  22,000/-

चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की सैलरी कितनी होती है –

जब कोई भी स्टूडेंट एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) के तौर पर अपना प्रोफेशनल करियर शुरू करते हैं तो तो शुरूआती दिनों में उनकी सैलरी करीब 5 से 7 लाख रुपये सालाना होती है। उसके बाद कुछ सालों के अनुभव के बाद सैलरी करीब 10 से 12 लाख रूपये के करीब हो जाती है। अगर कोई स्टूडेंट विदेश में अपने करियर की शुरुआत करते हैं तो शुरूआती सैलरी ही करीब 20 से 25 लाख रुपये के करीब होती है।

चार्टर्ड अकॉउंटेंट (Chartered accountant) के बाद करियर ऑप्शन

जब किसी भी स्टूडेंट की चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) की पढाई कम्प्लीट हो जाती है तो उसके बाद उसके लिए निम्न करियर ऑप्शन खुल जाते हैं –

1. किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में एक एकाउंटेंट के तौर पर करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

2. आप किसी कंपनी के निम्न पदों पर भी काम कर सकते हैं – अकाउंट्स मैनेजर , फाइनेंस मैनेजर , चीफ इंटरनल आडिटर आदि।

3. सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

4. जॉब के साथ साथ किसी प्राइवेट इंस्टीयूट में एक टीचर के तौर पर अपना काम कर सकते हैं।

5. प्राइवेट सेक्टर में काम कर सकते हैं।

हमारे देश के टॉप चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) कॉलेज

1. श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स – दिल्ली

2. लोयोला कॉलेज – चेन्नई

3. सेंत जेवियर्स कॉलेज – मुंबई

4. हंसराज कॉलेज – दिल्ली

5. हिन्दू कॉलेज विश्वविद्यालय – दिल्ली

6. मद्रास क्रिश्चियन ऑफ़ कॉलेज – चेन्नई

7. स्टेला मारी कॉलेज – चेन्नई

8. नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स – महाराष्ट्र 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कीजिये। हम इसी प्रकार शिक्षा से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगे।  धन्यवाद…..

FAQ, Chartered Accountancy kaise bane

Q : CA की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

Ans : अगर आप यह की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद आप सीए की पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें लगभग 80000 से लेकर 85000 खर्च पड़ सकता है

Q : सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

Ans : सीए 1 मंथ का सेल रहे लगभग 70000 स्टार्ट हो सकता है जिसमें की लगभग सालाना 8-9 लाख होता है बढ़कर 60 लाख तक पहुंच सकता है

Q : CA की तैयारी कब से शुरू करें?

Ans : यह की तैयारियां ग्रेजुएशन के बाद से शुरू कर सकते हैं

Q : CA में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans : IPCC 7 सब्जेक्ट होते हैं

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment