B.Sc नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने | B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane

B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने (B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane) और बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा और नर्स कैसे बने सारी जानकारी इस आर्टिकल में दिए हैं आप इसे पूरा जरूर पढ़ें

B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane: डॉक्टर्स हमारे समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं। हम अपने शरीर की छोटी से छोटी परेशानियों को डॉक्टर्स से बता कर उनका निदान करते हैं। डॉक्टर्स को इंसान भगवान् की तरह मानते हैं।

डॉक्टर्स को हमारे समाज में एक सम्मानित प्रोफेशन की नजर से देखा जाता है। ऐसे में छात्र इस सम्मान को पाने के लिए दिन  कड़ी मेहनत करते हैं। जब भी कोई छात्र डॉक्टर बनने की सोचता है तो उसके मन में एक ही प्रश्न उठता है की आखिर डॉक्टर कैसे बनें ? क्या पढाई करें ?

जब भी छात्रों को उनके प्रश्न का सही जवाब नहीं मिल पता है तो वो थक हार कर अपने इस सपने को बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ छात्र उचित जानकारी न होने के कारण

जल्दबाज़ी में बीएससी नर्सिंग कर लेते हैं और उनके डॉक्टर बनने का सपना कोने में पड़ा ही रह जाता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में हम आपको बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बनें ? उससे जुड़ी हुई क्या क्या योग्यताएं हैं ? हर एक छोटी से छोटी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

B.sc nursing क्या है | B.sc nursing kya hai

आसान शब्दों में बताऊँ तो B.sc nursing स्टूडेंट्स को नर्स की पढाई करता है। और उसकी बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग देता है। बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (bachelor of science in nursing) यानी की नर्सिंग में विज्ञान स्नातक, जिसे आम तौर पर  बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) के रूप में जाना जाता है। यह चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 4 साल का एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है।

बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) आम तौर पर छात्रों को जरुरत मंदो और मरीजों की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। मरीजों की देखभाल करने के लिए हर एक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता होती है। अतः चिकित्सा के नजरिये के साथ देखा जाये तो यह एक आवश्यक पाठ्यक्रम की भूमिका को अदा करता है।

बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) के बाद डॉक्टर कैसे बनें ?

अगर कोई भी छात्र बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) का कोर्स कम्प्लेटे कर लिया है और वह अब डॉक्टर बनने का सपना देख रहा है तो उसे दूसरे अन्य छात्रों की तरह  नीट मतलब National Eligibility cum Entrance Test की परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।

कुछ छात्रों के मन में वहां रहता है की उसने बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) की पढाई की है तो उसे  नीट की परीक्षा में कुछ रियायात मिलेगी जो की पूरी तरह से गलत है। नीट की परीक्षा में आपको किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी। अतः आपको अपने पढाई के प्रति अधिक संवेदनशील होने की आवस्यकता है।

नीट की परीक्षा में पास हों

डॉक्टर बनने के लिए सरकार हर साल राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा आयोजित कराती है जिसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नीट परीक्षा ऑफ़ लाइन होती है और इसमें फिजिक्स के 45 प्रश्न ,केमेस्ट्री के 45 प्रश्न और जीव विज्ञानं के 90 प्रश्न होते हैं। जीव विज्ञानं में 2 विषय (बॉटनी 45 प्रश्न + जूलॉजी 45 प्रश्न) होते हैं।

प्रत्येक सवाल में 4 अंक निर्धारित होते हैं और गलत जवाब देने पर 1 अंक कम कर दिया जाता है। कुछ साल पहले तक राज्य सरकार अपने राज्य के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाती थी लेकिन 2020 से राष्ट्रीय स्तर का सिर्फ एक एग्जाम होता

है जिसे नीट कहते हैं। नीट मतलब National Eligibility cum Entrance Test  होता है। अब देश के सभी कॉलेजों और राज्यों में सिर्फ नीट का एग्जाम पास करके छात्र मेडिकल की पढाई कर सकते हैं।

Exam पास कर के कॉउन्सिलिंग करवाना

नीट की परीक्षा पास करके छात्रों को ऑनलाइन कॉउन्सिलिंग में भाग लेना पड़ता है। नीट की कॉउन्सिलिंग 2 भागों में होती है। पहले भाग में राष्ट्रीय लेवल की कॉउंसलिंग होगी

इसमें सभी सीटों का 15% और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्धारित कोटे का 100% सीटों के लिए आवेदन होगा। दूसरे भाग में राज्य लेवल की बची हुई 85% सीटों और कॉलेजों की 100 सीटों के लिए आवेदन होगा।

कॉउन्सिलिंग के लिए छात्रों को आवश्यक पर्सेंटाइल को प्राप्त करना आवश्यक रहेगा अन्यथा वो कॉउन्सिल के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। कॉउन्सिल के बाद कॉलेजों के द्वारा छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी और छात्रों को निर्धारित समय के अंदर कॉलेज पहुँच कर रिपोर्ट करना आवशयक रहता है।

योग्यता के अनुसार छात्रों को ये कोर्स अलॉट किये जाते हैं

1. एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी)

2. बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)

3. बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)

4. बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)

5. बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)

6. बीएसएमएस (बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी)

7. बीवीएससी एंड एएच (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हस्बैंड्री)

नीट की परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताएं

1. छात्र को 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना आवश्यक है।

2. अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग  के छात्रों के लिए यह योग्यता 40 प्रतिशत निर्धारित की गयी है।

3. छात्रों को 12 वीं में साइंस स्ट्रीम से पढाई करनी पड़ती है।

क्या बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) के बाद डॉक्टर बनना सही है ?

बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल रहता है की वो बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) के बाद डॉक्टर की पढाई करना सही है की नहीं है।

ऐसे में छात्र अपने मन को शांत करके सपनों को छोड़कर बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) में ही खुश रहने की कोशिश करते हैं तो अपने गोल को अचीव न क्र पाने के बाद आप कभी भी खुश नहीं रख सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग (B.sc nursing) के बाद डॉक्टर बनने का विकल्प बहुत अच्छा रहता है आपको डॉक्टर की पढाई 5 साल की करनी होगी उसके बाद ही आप डॉक्टर बन पाएंगे।

डॉक्टर की पढाई शुरू करने से पहले ही आपको अपने समय और पैसों का आकलन कर लेना जरुरी होता है। अगर आपके परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं और आपकी आगे थोड़ी बढ़ रही है तो आप एक बार इस फैसले को अच्छे से विचार कर सकते हैं।

हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल बीएससी नर्सिंग के बाद डॉक्टर कैसे बने ? पसंद आया होगा। आप अगला आर्टिकल किस टॉपिक में चाहते हैं हमें कमेंट के माध्यम से बताइये। हम इसी तरह से शिक्षा से जुडी हुई हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपके साझा करते रहेंगे। धन्यवाद

अंतिम शब्द

B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane: इस आर्टिकल में हम आपको बताएं हैं कि बीएससी नरसिंह के बाद डॉक्टर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दिए हैं आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद

B.Sc Nursing ke bad Doctor kaise bane (FAQ) in hindi

Q : नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Ans :  ANM और GNM

Q : क्या बीएससी नर्सिंग कठिन है

Ans : बीएससी नर्सिंग कोई भी कठिन नहीं है या एक कोर्स है इसे आप अच्छी तरह से कर सकते हैं और आप डॉक्टर भी बन सकते हैं

Q : सरकारी नर्स कैसे बने?

Ans : सरकारी नर्स बनने के लिए आपको सबसे पहले डिग्री होनी चाहिए उसके बाद आपको एक्सपीरियंस भी होना चाहिए तब आप सरकारी नर्स बन जाएंगे

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Reply